मंगलवार को 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई। ओपनिंग सेरेमनी में 74 साल की अमेरिकी एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप को गेस्ट ऑफ ऑनर पाम डी’ओर अवॉर्ड से नवाजा गया।
उन्हें यह अवाॅर्ड देते हुए फ्रेंच एक्ट्रेस जूलियट बनोच भावुक हो गईं। इस मौके पर ज्यूरी प्रेसिडेंट ग्रेटा गर्विग को भी सम्मानित किया गया। ओपनिंग सेरेमनी में फ्रेंच सिंगर जाहो दे सागाजान ने म्यूजिकल परफॉर्मेंस भी दी।
स्टेज पर फ्रेंच एक्ट्रेस जूलियट बनोच (बाएं) ने अमेरिकी एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप को गेस्ट ऑफ ऑनर पाम डी’ओर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर ऑडिटोरियम में मौजूद 2 हजार गेस्ट ने मेरिल स्ट्रीप को ढाई मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
इस मौके पर मेरिल ने इमोशनल स्पीच भी दी। स्पीच देने के बाद वो खुद भावुक हाे गईं।
अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान मेरिल की स्पीच सुनकर एक्ट्रेस जूलियट भी भावुक हुईं।
ओपनिंग सेरेमनी में फ्रेंच सिंगर जाहो दे सागाजान ने म्यूजिकल परफॉर्मेंस दी।
मेसी द डॉग ने की रेड कारपेट पर वॉक
इससे पहले इवेंट की शुरुआत रेड कारपेट सेरेमनी से हुई जिसमें हेलेना क्रिस्टेनसेन, हेइडी क्लम, जेन फोंडा और विक्टोरिया हर्वी जैसे कई सेलेब्स नजर आए। इस मौके पर पिछले साल कांस में पाम डॉग अवाॅर्ड विनर रहे मेसी द डॉग ने भी रेड कारपेट पर वॉक की।
रेड कारपेट पर वॉक करते मेसी द डॉग।
मेसी ने इस साल 5 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म ‘एनाटोमी ऑफ ए फॉल’ में अहम रोल निभाया था।
रेड कारपेट पर फोटोग्राफर्स को पोज देतीं मॉडल हेइडी क्लम।
हॉफिट गोलन भी अपने आउटफिट्स के चलते चर्चा का विषय रहीं।
इंडियन एक्ट्रेस और सिंगर दीप्ति सधवानी भी रेड कारपेट पर फ्लोरल ट्रेल गाउन में नजर आईं।
अमेरिकी एक्ट्रेस जेन फोंडा कुछ इस लुक में दिखीं।
बेल्जियन मॉडल रोज बर्ट्राम रेड आउटफिट्स में नजर आईं।
वेन्यू के बाहर सिनेमा वर्कर्स ने किया प्रोटेस्ट
वहीं फेस्टिवल के दौरान वेन्यू के बाहर बिहाइंड द सीन सिनेमा वर्कर्स ने प्रोटेस्ट किया। इस दौरान ज्यादातर वर्कर्स एक बैनर फहराते नजर आए जिस पर लिखा था, ‘बिहाइंद द सीन, सब कुछ सूखा है’।
प्रोटेस्ट के दौरान सिने वर्कर्स।