बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह गुरुवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। यहां रणवीर पहले कार से उतरे और फिर उन्होंने 6 महीने की प्रेग्नेंट वाइफ दीपिका की कार से उतरने में मदद की।
रिपोर्ट्स की मानें तो कपल अपना बेबीमून सेलिब्रेट करने के लिए लंदन रवाना हो गए हैं। कपल सितंबर में अपना फर्स्ट बेबी एक्सपेक्ट कर रहा है।
एयरपोर्ट पर पहुंचे रणवीर ने प्रेग्नेंट वाइफ दीपिका को कार से उतरने में हेल्प की।
कपल ने ब्लैक आउटफिट्स में ट्विन किया
एयरपोर्ट पर दोनों ब्लैक आउटफिट्स में ट्विन करते नजर आए। जहां रणवीर ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम और व्हाइट शूज में नजर आए। वहीं दीपिका ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाई दीं। उन्होंने ब्लैक स्वेटर से अपना लुक कंप्लीट किया।
‘कल्कि’ के प्री-रिलीज इवेंट में पहुंची थीं दीपिका
इससे पहले एक्ट्रेस बुधवार शाम मुंबई के जुहू स्थित नोवोटेल होटल हुए फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के प्री-रिलीज इवेंट में भी पहुंची थीं। इस इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट से अमिताभ बच्चन, प्रभास और कमल हासन जैसे सुपरस्टार्स भी पहुंचे थे।
स्टेज पर चढ़तीं दीपिका की मदद को आगे आए अमिताभ बच्चन।
एक्ट्रेस को संभालते नजर आए थे को-स्टार्स
यहां प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण को स्टेज पर चढ़ते वक्त अमिताभ बच्चन ने सहारा दिया। वहीं जब दीपिका स्टेज से उतरीं तो प्रभास उन्हें संभालते दिखे। इस दौरान अमिताभ बच्चन का मस्ती भरा अंदाज भी देखने को मिला था।
इवेंट में हील्स में पहुंचीं एक्ट्रेस, हुईं ट्रोल
दीपिका इस इवेंट में हाई हील्स पहनकर पहुंची थीं जिसके चलते सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया।
इवेंट में दीपिका मैचिंग हाई हील्स में नजर आई थीं।
एक यूजर ने लिखा- प्रेग्नेंसी में इतनी ऊंची हील, ये खतरनाक है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- आप कितनी भी सुंदर क्यों ना दिखना चाहें, इस वक्त हाई हील्स नहीं पहनना था।

सेट पर प्रभास ने दीपिका को खूब खाना खिलाया
वहीं इवेंट में फिल्म पर काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए दीपिका ने कहा, ‘इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रभास ने मुझे जो खाना खिलाया है, उसकी वजह से मैं ऐसी दिख रही हूं।
हर दिन, एक ही समय पर उनका खाना आ जाता था। ऐसा लगता था जैसे उनका खाना घर से नहीं बल्कि किसी सेवा केंद्र से आ रहा था।’
इवेंट में को-स्टार प्रभास के साथ मस्ती-मजाक करतीं दीपिका।
‘कल्कि 2898 AD’ में इस लुक में नजर आएंगी दीपिका।
यह फिल्म कई भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी।
27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी फिल्म
प्रभास, दीपिका, अमिताभ और कमल हासन स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ 27 जून को रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास भैरवा के रोल में नजर आएंगे। वहीं अमिताभ बच्चन इसमें अश्वत्थामा का रोल निभा रहे हैं।
इस साइंस फिक्शन फिल्म को माइथोलॉजी से जोड़कर साउथ के डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। यह हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी में भी रिलीज होगी।