लखनऊ। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ महानगर की ओर से भारतीय सैनिकों के सम्मान में शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। सीतापुर रोड स्थित सेवा अस्पताल से भिटौली चौराहा तक हुई यात्रा में सम्मिलित लोगों ने आपरेशन सिन्दूर को भारतीय सेना के अप्रतिम शौर्य का प्रतीक बताया। इस अवसर पर विधायक डा. नीरज बोरा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक डा. शाश्वत विद्याधर, सह संयोजक डा. अभिषेक श्रीवास्तव, डा. भास्कर सहित चिकित्सक व चिकित्सालयकर्मी उपस्थित रहे।