गर्मियों में अक्सर हम सभी किसी ठंडे स्थान पर घूमने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी बिना किसी टेंशन के ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो आप भारतीय रेल के पैकेज का लाभ ले सकते हैं। भारतीय रेल के इन पैकेज से घूमना इसलिए भी आसान होता है, क्योंकि IRCTC आपकी सभी सुविधाओं का ध्यान रखता है।
ऐसे में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको IRCTC के कुछ ऐसे पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप पूरे परिवार के साथ बिना किसी परेशानी के ट्रिप का आनंद उठा सकते हैं।
दार्जिलिंग, गंगटोक और पेलिंग टूर पैकेज
11 जून को इंदौर से इस पैकेज की शुरूआत होगी।
यह 7 दिन और 6 रात का टूर पैकेज है।
इस पैकेज के तहत आपको दार्जिलिंग, गंगटोक और पेलिंग की फेमस जगहों की सैर कराई जाएगी।
आप इस दौरान फ्लाइट से यात्रा कर सकेंगे।
आपके आने-जाने के लिए टिकट का खर्च पैकेज फीस में शामिल होगा।
यदि आप दो लोग इस यात्रा पर जाते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति 72,000 रुपए देने होंगे।
वहीं 5-11 साल के बच्चों के साथ यात्रा करने पर आपको अलग से 59,750 रुपए देने होंगे।
अगर आपके साथ 2-4 साल के बच्चे यात्रा करते हैं, तो आपको अलग से 30,200 रुपये देने होंगे।
इस टूर पैकेज में आपके होटल, खाने-पीने, आने-जाने व घूमने की सुविधा शामिल होगी।
जम्मू-कटरा टूर पैकेज
दिल्ल से 29 मई को इस पैकेज की शुरूआत हो रही है।
वहीं इस पैकेज के लिए 29 मई के बाद से हर रविवार आप टिकट बुक कर सकते हैं।
यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है।
दो लोगों के यात्रा करने पर आपको 7,855 रुपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा।
वहीं यदि आपके साथ 5 से 11 साल के बच्चे भी यात्रा करते हैं, तो आपको 6,160 रुपये अलग से देने होंगे।
भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से आप इस टूर के लिए टिकट बुक करवा सकते हैं।
गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर टूर पैकेज
बता दें कि 30 मई को हैदराबाद से इस पैकेज की शुरूआत हो रही है।
इस दौरान आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
यदि आप दो लोग यह यात्रा करते हैं, तो आपको 52,930 रुपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा।
वहीं बच्चों के साथ यात्रा करने पर आपको 41,210 रुपये अलग से देने होंगे।