India vs England Under-19 ODI Match: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच काफी रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ. इस मैच में भारत के 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने शानदार पारी खेली. वैभव के अलावा राहुल कुमार, विहान मल्होत्रा और कनिष्क चौहान के बल्ले से भी रन आए, लेकिन इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के कप्तान थॉमस रो की पारी ने भारतीय बल्लेबाजों के रनों पर पानी फेर दिया और इस मैच को इंग्लैंड ने एक विकेट से जीत लिया है.
भारत ने दिया 291 रनों का लक्ष्य
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे का टॉस भी अंग्रेजों की टीम ने ही जीता. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 291 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी हुई, लेकिन चार खिलाड़ी अर्धशतक बनाने से चूक गए. वैभव सूर्यवंशी ने 34 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. वहीं विहान मल्होत्रा ने 68 गेंदों में 49 रन बनाए. राहुल कुमार 47 गेंदों में 47 रन और कनिष्क चौहान 40 गेंदों में 45 रन की शानदार पारी खेलकर गए. भारतीय टीम 290 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
इंग्लैंड ने एक विकेट से जीता मैच
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरा वनडे मैच तीन गेंद रहते हुए एक विकेट से जीत लिया. आखिरी ओवर तक इस मुकाबले में रोमांच बना हुआ था, लेकिन सेबस्टियन मॉर्गन के चौके ने इंग्लैंड को मैच जिता दिया. कप्तान थॉमस रो की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने ये दूसरा वनडे मैच जीत लिया.
भारत को ये मैच जीतने के लिए थॉमस को आउट करना जरूरी था, लेकिन भारतीय गेंदबाज को ये सफलता थोड़ी देर से मिली, तब तक इंग्लैंड की मुट्ठी में ये मैच जा चुका था. भारतीय गेंदबाजों ने थॉमस को आउट करने के बाद भी विकेट चटकाने का सिलसिला जारी रखा, लेकिन एक विकेट रहते इंग्लैंड ये मुकाबला जीत गई. भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज में अब 1-1 की बराबरी हो गई है.