77वां कांस फिल्म फेस्टिवल देश के लिए बेहद खास बनता जा रहा है। इस साल फेस्टिवल में कोलकाता की रहने वाली एक्ट्रेस अनासुया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है। वो कांस के इतिहास की पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं जिन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। अनासुया को यह अवॉर्ड फिल्म ‘द शेमलेस’ में उनकी परफाॅर्मेंस के लिए मिला है।