आगरा के पिनाहट कस्बा के थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव उमरायपुरा रामनरी की एक छात्रा युवती घर से साइकिल द्वारा खेत पर जाने के लिए निकली थी और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती की साइकिल और चप्पल यमुना नदी पुल पर फिरोजाबाद सीमा में रखे हुए मिले जिस युवती के यमुना नदी में छलांग लगाने की आशंका को लेकर पीएसी गोताखोरों की टीम ने नदी में सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। देर शाम तक टीम छात्रा को यमुना नदी में खोजती रही मगर कुछ प्राप्त नहीं हुआ। सूचना पर पुलिस ने रात के समय छात्रा को आगरा से बरामद कर लिया। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल के लिए भेज कर कार्रवाई की है।